आमना शरीफ की तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश, स्टाइलिश तस्वीरें चर्चा में
आमना को घूमना काफी पसंद है ये उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर साफ जाहिर है। हॉलिडे फैशन गोल्स देतीं आमना का ऑल व्हाइट लुक काफी ग्रेसफुल है।
पाउडर पिंक रंग की डंगरी और व्हाइट टॉप में आमना कूल चिक लग रही हैं। इसके साथ लाइट मेकअप, बालों में हल्के कर्ल्स और स्नीकर्स के साथ इस लुक को पूरा किया है।
बीच पर छुट्टियां मानती आमना का ये लुक बेहतरीन है। बिना मेकअप के भी आमना लाल बीच ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। अंब्रेला स्लीव्स और टैसल वाले प्लेसूट को आप भी बीच वेकेशन पर कैरी कर सकती हैं।
2003 में कहीं तो होगा नाम के धारावाहिक से आमना शरीफ ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद आलू चाट और एक विलेन जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
loading...
No comments