क्या करें जब सेक्स के दौरान अंदर ही रह जाए कॉन्डम!
यह सिचुएशन डरावनी लग सकती है लेकिन याद रखें कि इसका हल है। कॉन्डम हमेशा याद रखें कि कॉन्डम वजाइना में खोएगा नहीं बाहर आ ही जाएगा।
उंगलियों से निकालने की कोशिश करें लेकिन ध्यान रखें कि आपके हाथ साफ हों और नाखून कटे हुए हों। उंगली डालकर अंदाज लगाएं कि कॉन्डम कहां है और वहां उंगली से इसे बाहर खिसकाने की कोशिश करें।
उठक-बैठक करें और कुर्सी को पोजिशन बनाकर फंसा हुआ कॉन्डम पुश करने की कोशिश करें।
अपना एक पैर कुर्सी पर रखें और नीचे उठक-बैठक की तरह बैठने की कोशिश करें। ऐसे में पुश करें तो कॉन्डम बाहर आने के चांसेज बढ़ जाते हैं। कमोड पर बैठकर भी ट्राई कर सकती हैं।
loading...
No comments