loading...
संसद में छोटे कपड़े पहनकर पहुंची महिला सांसद, ऐसे मचा बवाल
जहां कुछ का तर्क था कि कपड़ों से कोई फर्क नहीं पड़ता, वहीं कुछ ने ड्रेस को 'अनुचित' और 'शॉकिंग' कपड़ों की ब्रांडिंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि महिला सांसद ने भी इन धमकियों पर कड़ा पलटवार किया है। इस विवाद पर जवाब देतें उन्होंने कहा, 'मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी। मैं अकसर ऐसी ही टाइट और लो-कट ड्रेस पहनती हूं और मैं जो चाहती हूं उसे पहनना जारी रखूंगी।'
इसके साथ ही उन्होंने रेप की धमकियां देने वालों के खिलाफ केस दर्ज कराने की भी बात कही। गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में 43 वर्षीय ऐना पाउला दा सिल्वा सांसद चुनी गई हैं। इससे पहले वो बॉम्बिन्हास शहर में मेयर भी रह चुकी हैं।
No comments